South Korea me job kaise paye | साउथ कोरिया में जॉब कैसे पाए ?

South Korea me job kaise paye: कुछ देशों की currency हमारे देश की करेंसी के मुकाबले बहुत मजबूत है। इसी कारण लोग अलग-अलग देश में जाकर जॉब ढूंढते हैं। इसीलिए

साउथ कोरिया में भी सैलरी पैकेज अच्छा मिलता है। इसी कारण से लोग सर्च कर रहे हैं कि South Korea me job kaise paye? 

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप साउथ कोरिया में जॉब कैसे पा सकते हैं और साउथ कोरिया में जॉब पाने के लिए क्या क्या अनिवार्य है। 

South Korea me job kaise paye
South Korea me job kaise paye

साउथ कोरिया में जॉब कैसे पाए (South Korea me job kaise paye

  • अगर आप साउथ कोरिया में जॉब करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको साउथ कोरिया की भाषा को सीखना अनिवार्य हो जाता है। अगर आपको साउथ कोरिया की भाषा नहीं आती तो आप वहां पर जाकर आसानी से जॉब नहीं कर पाएंगे।
  • इसके लिए आपको कोरियन लैंग्वेज आनी ही चाहिए। अगर आपको कोरियन लैंग्वेज नहीं आती है तो जरूरी है कि आप पहले कोरियन लैंग्वेज सीख लें। उसके बाद ही साउथ कोरिया में जॉब करने जाएं। 
  • साउथ कोरिया में जॉब करने के लिए आपके पास पासपोर्ट का होना भी अनिवार्य होता है। अगर आपके पास पासपोर्ट नहीं है तो आप साउथ कोरिया में जॉब नहीं कर सकते। इसके लिए आप पहले पासपोर्ट बनवा लें। 
  • पासपोर्ट बनने के बाद आपके पास साउथ कोरिया जाने के लिए वीजा की जरूरत होती है। अगर आपके पास साउथ कोरिया जाने का वीजा है तभी आप साउथ कोरिया में जाकर जॉब कर सकते हैं। 
  • साउथ कोरिया में जॉब पाने के लिए साउथ कोरिया की कंपनियों की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करते रहें। इससे आपको कंपनी में निकलने वाली वैकेंसी के बारे में पता चलता रहेगा। 
  • आप जिस भी फील्ड में जॉब करना चाहते हैं, उस रिलेटेड कंपनी की वेबसाइट को visit करें और अप्लाई करके इंटरव्यू देकर job पा सकते हैं। 

Best job in south Korea for indian

भारतीय लोगों के लिए साउथ कोरिया में सबसे अच्छी नौकरी नर्स, डॉक्टर, हेल्पर, टीचर, ड्राइवर, सॉफ्टवेयर डेवलपर, इलेक्ट्रिक इंजीनियर, अकाउंटेंट, मैकेनिकल इंजीनियर और होटल मैनेजमेंट आदि की होती है। यह जॉब इंडियन को साउथ कोरिया में आसानी से मिल जाती है और इसके लिए सैलरी पैकेज भी बहुत अच्छा रहता है। 

साउथ कोरिया में जॉब कैसे मिलती है? 

अगर आप किसी एक फील्ड में एक्सपर्ट है और आपको कोरियन लैंग्वेज आती है तो आपको आसानी से साउथ कोरिया में जॉब मिल सकती है। 

आपके पास पासपोर्ट और वीजा का होना भी अनिवार्य होता है। 

साउथ कोरिया में अकाउंटेंट की जॉब कैसे करें? 

अगर आप साउथ कोरिया में अकाउंटेंट की जॉब करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास पहले अकाउंटेंट का अच्छा एक्सपीरियंस होना चाहिए। साउथ कोरिया में अकाउंटेंट की जॉब प्राप्त करने के लिए आप अपने नजदीकी किसी कंसल्टेंसी का सहारा ले सकते हैं जो विदेशों में जॉब दिलवा सकती हो। 

जॉब पाने के लिए आप गूगल का सहारा भी ले सकते हैं। गूगल पर बहुत सारी वेबसाइट मौजूद है जो साउथ कोरिया में जॉब वेकेंसी show करती है। आप वहां पर अप्लाई करके आसानी से जब प्राप्त कर सकते हैं, परंतु fraud से भी सावधान रहे। 

साउथ कोरिया में ड्राइवर की जॉब कैसे करें? 

अगर आप गाड़ी चलाने में एक्सपर्ट है और छोटे बड़े सभी वाहन चला लेते हैं तो आप साउथ कोरिया में जाकर ड्राइवर की जॉब कर सकते हैं। विदेश में ड्राइवर की वैकेंसी अक्सर निकलती ही रहती है और विदेश में ड्राइवर की जॉब प्राप्त करना बहुत ही आसान है। 

इसके लिए केवल एक ही कंडीशन है कि आपको कोरियन लैंग्वेज अच्छे से आनी चाहिए। इसके लिए आप किसी कंसल्टेंसी का सहारा भी ले सकते हैं। 

साउथ कोरिया जाने के लिए वीजा कैसे लें? 

साउथ कोरिया में job प्राप्त करने के लिए आपको E7 वीजा की आवश्यकता होती है। Visa बनवाने के लिए आप साउथ कोरिया की ही किसी एजेंसी से संपर्क कर सकते हैं या फिर आप इसके लिए ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं। 

साउथ कोरिया जाने का खर्चा

साउथ को साउथ कोरिया जाने का खर्चा लगभग 20000 से ₹250000 आता है, जिसमें आपका वीजा और प्लेन टिकट शामिल होता है। यह खर्चा आपकी ट्रैवल पिकअप पॉइंट के कारण बढ़ भी सकता है या फिर घट भी सकता है। 

निष्कर्ष

दोस्तों, आपने लेख में जाना कि South Korea me job kaise paye? अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इस लेख को अन्य लोगों के साथ भी ज़रूर शेयर करें। अगर आप किसी अन्य विषय पर जानकारी चाहते हैं तो हमें कमेंट करके बताएं। 

Leave a Comment