Instagram Reels play Bonus:- हैलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि Instagram Reels Play Bonus से जुड़ी तमाम जानकारी को और साथ ही में यह की Instagram Reels Play Bonus kya hai और आपको Instagram Reels Play Bonus कैसे मिल सकता है
आज हमारे देश में लगभग सभी लोग इंस्टाग्राम जैसी बड़ी प्लेटफार्म को अच्छे खासे तरीके से जानते ही हैं और इसके साथ ही इसका इस्तेमाल भी करते होंगे।
और यदि आप भी ऐसे व्यक्ति हैं जो इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते हैं और अपना रील बनाकर डालते हैं तो ऐसे तमाम व्यक्तियों के लिए खुशखबरी है कि इंस्टाग्राम ने आपका Reels Monetize कर दिया है
यदि आपको इंस्टाग्राम पर आपके Reels के व्यू (View) अच्छे भी आ जाते हैं तो आपको इंस्टाग्राम द्वारा बोनस मिल सकता है यानी कि यहां से आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
तो चलिए सभी जानकारियों को हम विस्तारपूर्वक इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं कि Instagram Reels Play Bonus क्या है, reel play bonus की eligibility क्या है और कैसे आप Reel Play Bonus Claim कर सकते हैं या आप कैसे पा सकते हैं?
Instagram Reel Play Bonus kya hai? | इंस्टाग्राम रील्स प्ले बोनस क्या हैं?
Instagram Reels Play Bonus का मतलब यह होता है कि इंस्टाग्राम आपके द्वारा बनाए गए Instagram Reel पर अच्छा व्यूज होने के कारण आपको बोनस देना चाहता है यानी पैसा जो डॉलर में होता है l
हालांकि Instagram Reel Bonus इंडिया के अलावा पहले से ही कई देशों में चल रहा था, लेकिन अब इसे इंडिया में भी लांच कर दिया गया है इससे जुड़े कई क्रिएटर को Reels Play Bonus के लिए इंस्टाग्राम ने आमंत्रण भी भेज दिया है।
Instagram Reels Play Bonus के तौर पर आपको इंस्टाग्राम हर महीने Bonus के रूप में डॉलर देगा, जो एक फिक्स अमाउंट होगा।
उदाहरण के तौर पर मान लीजिए कि आपको इंस्टाग्राम ने $1000 के लिए invite किया है और आप 1 month में जितने ज्यादा Reels आप बनाएंगे आपको उस हिसाब से पैसे मिलते जाएंगे।
इंस्टाग्राम कि तरफ से यदि आपने $1000 से कम या उसके बराबर ही कमाया है तो आपको वह पैसा भी मिल जाएगा और यदि $1000 से ज्यादा भी कमाएंगे तब पर भी आपको $1000 के हिसाब से ही इंस्टाग्राम की तरफ से पैसा दिया जाएगा।
Instagram Reel Play Bonus कैसे मिलेगा? | Instagram Reel play Bonus Kaise Milega?
अभी इंस्टाग्राम ने किसी तरह का कोई ऐसा फीचर नहीं दिया है जिससे हम खुद Reel Play Bonus के लिए apply कर सके। Reel Play Bonus के लिए इंस्टाग्राम खुद Reel क्रिएटर को इनविटेशन भेजता है।
और यदि आप भी एक Reels क्रिएटर हैं और जानना चाहते है कि इंस्टाग्राम ने आपको Instagram Reels Play Bonus के लिए invite किया है या नहीं।
तो इसको आप हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से अच्छे से जान सकते हैं जिसे हमने नीचे Step By Step बताया है
- Bonus देखने के लिए सबसे पहले आपको अपने अकाउंट के लिए Professional DashBoard Enable करना होगा।
- यदि आप पुराने क्रिएटर हैं तो आपको पहले से ही यह Professional DashBoard अपने अकाउंट में देखने को मिल जाएगा।
- इसके बाद आप अपने अकाउंट को पब्लिक कर ले या फिर उसे बिजनेस अकाउंट करने के लिए आपको प्रोफेशनल डैशबोर्ड देखने को मिलेगा।
- फिर आप अपने इन्स्टाग्राम के सेटिंग ऑप्शन पर जाएं और फिर क्रिएटर के ऑप्शन पर क्लिक करके देखें। यदि आपको इनविटेशन आया होगा, तो ऊपर ही देखने को मिल जाएगा।
- Instagram Play Bonus के लिए आपको अपना PAN Card और Bank Account Details, Instagram के साथ शेयर करना होगा।
इन सभी के बाद अब जानते हैं कि कौन-कौन से लोग play bonus के लिए invite हो सकते हैं। Instagram Reels Play Bonus से invitation पाने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा, जो नीचे दिया गया।
- सबसे पहले आपका अकाउंट क्रिएटर या बिजनेस अकाउंट (Creator/business) होना आवश्यक है।
- आपके पास Pan card होना चाहिए।
- आपका Reels किसी दूसरे जगह से कॉपी बिल्कुल नहीं होना चाहिए।
निष्कर्ष
हमने आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बताया कि instagram reel play bonus क्या है और हम Instagram reel bonus से पैसे कैसे कमा सकते हैं और भी कुछ अन्य जानकारियां।
अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों में शेयर करें और इससे जुड़ी और जानकारी के लिए हमें नीचे कमेंट करें धन्यवाद…..!
यह भी पढे :-
Instagram Reels play Bonus FAQs :-
Q. क्या इंस्टाग्राम रीलों के लिए पैसे देता है?
हाँ, इंस्टाग्राम रील्स का पैसा बोनस के रूप में देता हैं।
Q. इंस्टाग्राम पर कितना पैसा मिलता हैं?
इंस्टाग्राम रील्स का कितना पैसा देगा, इसका कोई निश्चित नहीं है।
Q. इंस्टाग्राम पर कब रील्स डाले?
इंस्टाग्राम पर आप 10:00 बजे दिन के बाद डाले।