Narega Met Kaise Bane Form Apply: 15 हजार हर महिना, नरेगा मेट बनने के बाद जल्दी करे अप्लाइ

Narega Met Kaise Bane | नरेगा मेट पंजीयन फॉर्म 2023 | Narega Met Application Form PDF nrega.nic.in | mgnrega met bharti 2023 | नरेगा मेट कैसे बने | Mahatma Gandhi Narega Met Panjiyan Form Download

Narega Met Kaise Bane Form Apply: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी लोगों का हमारे इस नए आर्टिकल Narega Met Kaise Bane Form Apply में। यदि आप लोग नरेगा मेट बनना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल (Narega Met Kaise Bane Form Apply) आप लोगों के लिए ही है। इन दिनों महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना चलाया जा रहा है। यह योजना ग्रामीण के साथ ही साथ शहर के लिए भी है। वे लोग जो इस योजना में शामिल होते हैं उन्हें एक job card दिया जाता है और काम करने का अवसर दिया जाता है। इन लोगों के ऊपर एक लीडर/ मुखिया होता है जिसे नरेगा में कहा जाता है।  

इस योजना में पहले लोगों को 192 रुपए दिया जाता था लेकिन अब 202 रुपया दिया जाता है। नरेगा मेट मजदूरों के लिए एक तरह से अधिकारी होता है क्योंकि उसके under में 40+ मजदूर काम करते हैं।

आज की इस आर्टिकल में हम आप लोगों को Narega Met Kaise Bane Form Apply से जुड़ी सभी जानकारियों को प्रदान करेंगे।

Narega Met Kaise Bane Form Apply: Overview

नामनरेगा मेट
योजना का नाममहात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना
लांचसन 2005
लांच की गईतत्कालिक केंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थीगरीब मजदूर
मजदूरी202 रूपये
अधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करें
टोल फ्री नंबर1800111555

Narega Mate के कार्य 

नरेगा मेट के निम्न कार्य हैं –

  • अपने अंडर में काम कर रहे मजदूरों के कार्यों की देख रेख करना।
  • मजदूरों के उपस्थिति और अनुपस्थिति को देखना।
  • मजदूरों द्वारा किए गए कार्यों का लिखित रिकॉर्ड बनाना।
  • 5 – 5 मजदूरों का समूह बनाकर कार्य स्थल में कार्य को बाटना।
  • Time Time पर मजदूरों के Job card को चेक करना।
  • दिन या फिर कार्य समाप्त होने के बाद मजदूरों के हस्ताक्षर लेना।
  • मजदूरों द्वारा किए गए कार्यों को देखना और यह भी ध्यान रहे कि मजदूरों को कार्य करने के दौरान कोई समस्याओं ना हो।
  • नरेगा मेट का कर्तव्य मजदूरों की शिकायतों को सुनना तथा उनकी समस्या को हल करना।
  • मजदूरों को पीने के लिए शुद्ध पानी तथा आराम करने के लिए छाव वाली जगह प्रदान करवाना।
  • कार्य स्थल पर मजदूरों की स्वास्थ्य जैसी समस्या को हल करना।

Narega Met Kaise Bane Form Apply

नरेगा मेट को कार्य देने से पहले उनकी ट्रेनिंग ली जाती है। यह ट्रेंनिग निःशुल्क होती है। उसके बाद ही नरेगा मेट की नियुक्ति की जाती है।

Eligibility – Narega Met Kaise Bane Form Apply

  1. नरेगा मेट बनने के लिए व्यक्ति के पास आईडी प्रूफ और भारत का नागरिक होना जरूरी है।
  2. उम्मीदवार कम से कम 10वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हो। 
  3. नरेगा मेट उसी क्षेत्र का व्यक्ति होना चाहिए।
  4. उम्मीदवार के पास अपना जॉब कॉर्ड होना चाहिए।
  5. यदि कोई व्यक्ति किसी दूसरी जगह भी कार्य कर रहा है तो वह Narega Met नहीं बन सकता है।

Documents Narega Met Kaise Bane

  1. जॉब कार्ड
  2. आधार कार्ड
  3. बैंक पासबुक
  4. कक्षा 10वीं की मार्कशीट
  5. पासपोर्ट साइज़ फोटो

How To Narega Met Kaise Bane Form Apply

यदि आप लोग भी Narega Met बनना चाहते है , तो आप लोगों को नीचे बताए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा —

  • नरेगा मेट के आवेदन का तरीका ऑफलाइन है।
  • आवेदन फॉर्म लेने के लिए आप लोग अपने पंचायत में जाएं और वहां वर्तमान में उपस्थित अधिकारी से आवेदन फॉर्म लें।
  • फॉर्म में पूछी गई जानकारी को आप लोग सही से भरें और जरूरी दस्तावेज को अटैच कर दें।
  • अब भरें हुए आवेदन फॉर्म को आप लोग उसी अधिकारी के पास जमा कर दें।
  • अब आप लोगों को 40 मजदूरों की एक लिस्ट तैयार करनी पड़ेगी। जो आप लोगों के अंडर में काम करेंगे।
  • चुने गए सभी मजदूरों के Job Card की डिटेल्स आप लोगों के पास होनी चाहिए।
  • आप लोगों के आवेदन फार्म की जांच करने के बाद यदि आपका सब कुछ सही रहता है तो आप लोगों को नरेगा मेट बना दिया जाएगा।

Narega Mate Recruitment

जो लोग नरेगा मेट की भर्ती के लिए योग्य हैं उन्हीं लोगों का चयन होता है। जो लोग इसके योग्य हैं उनको प्राथमिकता दी जाती है। वे औरतें जो विधवा, तलाकशुदा या विकलांग हैं। उन महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाता है।

Benifits Narega Met Kaise Bane Form Apply

  • नरेगा मेट बनने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा को नहीं देना पड़ता है।
  • नरेगा मेट को काम नहीं करना पड़ता है उन्हें सिर्फ मजदूरों द्वारा किए गए कार्यों की देख रेख़ करना होता है।
  • अन्य मजदूरों की तुलना में नरेगा मेट के प्रतिदिन की मजदूरी(तनख्वाह) अधिक होती है।

Narega Met Kaise Bane Form Apply से संबंधित FAQs:

Q. Narega Met Kaise Bane Form Apply?

नरेगा मेट बनने के लिए उसके आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा, सारी डिटेल्स ऊपर लेख मे दिया गया है

Q. नरेगा मेट की सैलरी

5000-15000

Q. nrega met id login

उसके ऑफिसियल वेबसाईट http://www.nrega.nic.in/ पर जाए, इसके लॉगिन सेक्शन मे जाए और यंहा पर अपना ईमेल और पासवर्ड डालकर लॉगिन करे

Leave a Comment