Railway me private job kaise Paye: बहुत से लोग रेलवे में जॉब करना चाहते है परंतु वह ये नही जानते कि railway मे govt ही नही बल्कि private job भी की जा सकती है। Railway me private job kaise paye इस बात की जानकारी बहुत कम लोगो को होती है। इसलिये आज के इस लेख में हम रेलवे में जॉब पाने से संबंधित जानकारी प्राप्त करेंगे।
10th पास से लेकर degree धारक तक भी railway private jobs उपलब्ध होती है। अगर आपको रेलवे में प्राइवेट जॉब चाहिए तो इस लेख को जरुर पढ़े।
रेलवे में जॉब कैसे मिलती है?
अगर आप रेलवे मे private जॉब करना चाहते हैं तो इसके लिए Railway Railway Private Company की Official Website ” Indianrailways.Gov.In” है, जिसमें भारत के सभी अलग-अलग क्षैत्र में रेलवे जॉब के लिए notification मिल जाएगी।
रेलवे के क्षैत्र में प्राइवेट नौकरीयां आसानी से मिल जाती है। कुछ vacancy के लिए लिए आपको एक साधारण एग्जाम देना पड़ता है। हालांकि कुछ vacancy ऐसी भी होती है जिनके लिए direct भर्ती की जाती है।
रेलवे प्राइवेट जॉब के लिए कौन सी पढ़ाई करनी चाहिए?
Railway Railway Private Company Job को 4 ग्रूप में विभाजित किया गया हैं। रेलवे में अनेक विभाग हैं इसलिए आपको यह Decide करना होगा कि 10Th के बाद आप किस Post या विभाग में जाना चाहते हैं।
- अगर आप Group D मे जॉब चाहते हैं, तो आपको ITI Complete करनी होगी। Group D में मैकेनिकल इंजीनियर, इलेक्ट्रिसिटी इंजीनियर जैसी Posts मिलेगी।
- यदि आप Group C मे job पाना चाहते हैं तो आपको 12Th पास करनी होगी। Group C में Clerk Level की जितनी भी job हैं वो available होती है।
- यदि आपकी graduation complete है तो Group B मे जॉब पा सकते हैं। Group B में आपको टिकट कलेक्टर, काउंटर एजेंट, स्टेशन मास्टर, आदि Jobs देखने को मिलती हैं।
- यदि आपने इंजीनियरिंग में मैकेनिकल और इलेक्ट्रिक degree हासिल कर ली है तो आप Railway में इंजीनियर की Post के लिए Apply कर सकते हैं।
रेलवे मे प्राइवेट जॉब कैसे पाए? (Railway me private job kaise paye)
- Indianrailways.Gov.In
यह भारतीय रेलवे की official Website है, जहां पर आपको सभी रेलवे वैकेंसी के लिए notification मिल जाएगी।
- Naukri.Com – Job Ke Liye Application और Website
यह Website खुद जॉब नही देती हैं, बल्कि कई बड़ी-बड़ी कम्पनियों की Vacancy को अपनी Website पर दिखाती है। आपको इस website से रेलवे प्राइवेट जॉब कांटेक्ट नंबर मिल सकता है।
- Justdial.Com – Job Ke Liye Best App
इस website पर आपको Almost सभी क्षेत्रों की कम्पनियों के Mobile Numbers के साथ Railway Private Job Contact Number भी मिल जाएंगे। जिनसे आप Contact कर सकते है।
इस वेबसाइट पर आपको कई तरह की जॉब वैकेंसी के लिए alert मिल जाएंगे, जहां से आप किसी भी जॉब के लिए apply कर सकते है। यहां पर आपको गवर्मेंट और private railway job के
लिए भी नॉटिफिकेशन मिल जाएगी।
- In.Indeed.Com
यह website भी जॉब सर्च के लिए काफी अच्छी है। यहां पर आपको रेलवे के लिए जॉब वैकेंसीयां मिल जाएगी, जिसके लिए आप direct अप्लाई कर सकते है। हालांकि ऑनलाइन जॉब सर्च करते समय fraud से भी पूरी तरह सावधान जरूर रहें।
Www.Monsterindia.Com , Linkedin.Com,
Jobs.Delhi.Gov.In आदि जैसी अन्य websites से भी आप railway private job vacancy का पता कर पाएंगे।
फ्रॉड कांटेक्ट नंबर से सावधान रहे?
आजकल आपको online jobs के लिए अनेक कांटेक्ट नंबर मिल तो जाएंगे, लेकिन उनमे से ज्यादतर कांटेक्ट नंबर फ्रॉड होते हैं। यह fraud जॉब देने का वादा करके उनके original documents, बैंक डिटेल्स और OTP भी मांगते है।
इसके अलावा अधिकतर लोग security fees या फॉर्म या किसी भी बहाने से पैसे मांगते है। अत: आपको ऐसे fraud लोगों से सावधान रहना बहुत ही जरूरी है।
निष्कर्ष
दोस्तों, इस लेख में हमने आपको जानकारी दी है कि Railway me private job kaise paye? उम्मीद है कि इस लेख मे दी गई जानकारी आपके लिए मददगार साबित होगी। अगर आप किसी अन्य विषय पर जानकारी चाहते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।